स्वस्थस्य ही सब कुछ है
अटूट विश्वास इंसान अपने दिमाग में जो भी बना सकता है और जिस पर वह विश्वास करता है , वह उसे हासिल कर सकता है । नेपोलियन हिल के अनुसार किसी भी व्यक्ति एवं वस्तु पर पूरी तरह से भरोसा करना ही विश्वास है । किसी भी चीज़ के होने से बहुत पहले ही उस पर भरोसा करना ही विश्वास है । विश्वास करना ही किसी उपलब्धि को पाने की ओर पहला कदम है । सब कुछ हकीकत में बदलेगा अगर आप उस पर भरोसा रखेंगे ।
अगर किसी काम के बारे में आपको यह लगता है कि वह होने वाला नहीं है , तो आप उसको करने की कोशिश ही क्यों करेंगे ? हर काम विश्वास के साथ शुरू कीजिए और इसी से निर्धारित होगा कि आप उसमें कितनी दूर जाने वाले हैं । किसी भी बात की हर बार पुष्टि , हमें विश्वास की ओर अग्रसर करती है और जब विश्वास में गहरी आस्था होने लगती है , तब चीजें अपने आप होने लगती हैं । - मोहम्मद अली आपका अपलाइन आपकी ट्रेनिंग एवं डेवलपमेंट सिस्टम मार्केटिंग स्वयं पर विश्वास आपकी टीम कपनी बिज़नेस में सफल होने के लिए आपको दो ताक़तों पर विश्वास करना ज़रूरी है बाहरी ताक़तें और अंदरूनी ताक़तें ।Believeness in all
![]() |
Hlo bro this is very helpful for me
जवाब देंहटाएं